Sunday, 4 February 2024
पीयू सुहेलदेव के बीस स्वयंसेवक का दल पंजाब रवाना
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में दस स्वयंसेवक पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं दस स्वयंसेवक महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ का दल चितकारा विश्वविद्यालय, राजपुरा पंजाब के लिए दिनांक रविवार को रवाना हुआ। कुलपति प्रो वंदना सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को बधाई प्रेषित किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त किया। वित्त अधिकारी संजय राय एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राज बहादुर यादव ने विश्वविद्यालय परिसर के राष्ट्रीय सेवा योजना से हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। दल का नेतृत्व डाक्टर तमन्ना नाज़, कार्यक्रम अधिकारी सल्तनत बहादुर पीजी कालेज जौनपुर कर रही हैं।05 से 11 फरवरी 2024 तक आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व होगा, जिसमें स्वयंसेवकों /स्वयंसेविकाओं सहित बीस सदस्यीय यह दल उत्तर प्रदेश की सभ्यता एवं संस्कृति का प्रदर्शन शिविर में प्रतिभाग करेगा। इस अवसरकार्यक्रम अधिकारी डॉ शशिकांत यादव, डॉ अवधेश कुमार मौर्य, डॉ सोमारूराम, सर्वेश यादव एवं समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment