Monday, 4 March 2024

गणित विधि से बनते हैं क्रिकेट के कप्तानः प्रो. तारकेश्वर सिंह

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह रज्जू भैया संस्थान के गणित विभाग में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन सोमवार को किया गया। इस अवसर पर बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, गोवा के गणित विभाग के प्रो. तारकेश्वर सिंह ने ज्यामितीय समस्याओं के हल पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने क्रिकेट टीम में से कप्तान चुनने के तरीकों को विभिन्न सूत्रों के माध्यम से समझाया। इसके अतिरिक्त प्रो. सिंह ने मल्टी-वैल्यूड फंक्शन, रामसे थ्योरम, एरदोस थ्योरम एवं एरदोस नंबर आदि के बारे में पीपीटी के माध्यम बताया। संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने कार्यक्रम का शुभारम्भ और मुख्य वक्ता का स्वागत किया। परिचय गणित विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार मौर्य ने पढ़ा। कार्यक्रम  संचालन प्रो. मिथिलेश सिंह और धन्यवाद ज्ञापन प्रो० राजकुमार ने किया. इस व्याख्यान में विश्वविद्यालय के  गणित विभाग के शिक्षक   सौरभ कुमार सिंह व विभिन्न छात्र-छात्राओं अजमत, शैलेंद्र प्रताप सिंह, विकास, एवं कोमल सिंह यादव उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment