Saturday, 21 September 2024

गोल्ड मेडल पाने वाले विद्यार्थियों को कराया गया अभ्यास

 विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास

दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी, राज्यपाल देंगी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में शनिवार को 28  वें दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास कराया गया. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने स्वर्णपदक पाने वाले विद्यार्थियों को पूर्वाभ्यास कराया। दीक्षांत समारोह रविवार को विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। इसमें प्रदेश की  राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मैटेरियल्स, आईएएएम, स्वीडन के निदेशक डॉ. आशुतोष तिवारी होंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगीं।

पूर्वाभ्यास में मा.राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की भूमिका का निर्वहन व्यावहारिक मनोविज्ञान  विभाग की डॉ. अन्नू त्यागी ने किया  ने किया। मुख्य अतिथि की भूमिका प्रो. गिरिधर मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि की भूमिका में प्रो. अजय द्विवेदी एवं डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव रहीं। कार्यक्रम में क्षण- प्रतिक्षण के अनुरूप गतिविधियाँ की गई।

दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 96 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी।  स्वर्ण पदक पाने वाले मेधावियों में स्नातक में 18 छात्राएं एवं 7 छात्र हैं। वहीं परास्नातक स्तर में 36 छात्र एवं 35 छात्र शामिल है। दीक्षांत समारोह में 508 शोधार्थियों को पी.एचडी. की उपाधि प्रदान की जाएगी। कला संकाय में 345, विज्ञान संकाय में 25, कृषि संकाय में 13, शिक्षा संकाय में 77, विधि संकाय में पांच, इंजीनियरिंग संकाय में 10, वाणिज्य  में 18,  प्रबंध संकाय में 10, अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय में तीन और औषधि संकाय के दो विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में पी.एचडी. की उपाधि मिलेगी. 27 वें दीक्षांत समारोह में 222, 26 वें दीक्षांत समारोह में 307 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि मिली थी. दीक्षांत समारोह में पदक पाने वाले विद्यार्थियों को आईकार्ड जारी किया गया है और ड्रेस कोड में छात्राओं हेतु सफेद सलवार, सफेद दुपट्टा, हल्के रंग का कुर्ता, हल्के रंग की साड़ी, (जींस टाप नहीं पहनना है) छात्रों हेतु सफेद या किसी हल्के रंग की पूरी बांह की शर्ट गाढ़े रंग की पैंट (काले रंग की कोई भी चीज नहीं रहेगी) रहेगी।

पूर्वाभ्यास की शुरुआत में शोभायात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। इसमें विद्या परिषद और कार्य परिषद के सदस्य शामिल हुए। परीक्षा नियंत्रक डा विनोद कुमार सिंह मंचासीन रहे। स्वर्ण पदक धारकों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए गए. संचालन जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो.  मनोज मिश्र ने किया.  इस अवसर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय,   प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर,  प्रो. बी डी शर्मा,  प्रो. राम नारायण,  प्रो. राजेश शर्मा,  प्रो. देवराज सिंह,  प्रो. प्रदीप कुमार,  प्रो. संदीप सिंह,  पूर्व एनएसएस समन्वयक प्रो. राकेश यादव, डॉ. राज बहादुर यादव, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. रसिकेश,  डा. सुनील कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह,  उपकुलसचिव अजीत सिंह, अमृतलाल,  बबिता सिंह, दीपक सिंह,  कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव, डा. लक्ष्मी मौर्य,  डॉ. पी के कौशिक, श्याम श्रीवास्तव, इंद्रेश गंगवार आदि लोग उपस्थित रहे।

10:30 पूर्वान्ह शुरू होगा दीक्षांत समारोह

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 28 वां  दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में 10:30 पूर्वान्ह से अपराह्न 1 बजे तक होगा. सुबह 10.30 बजे कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल का विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड पर आगमन  होगा. 10.35 बजे से  संगोष्ठी भवन में दीक्षांत शुरू होगा. इस बार विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संबंधी काव्य पाठ की प्रस्तुति भी की जाएगी.

कुलपति प्रो वंदना सिंह  अतिथियों  का स्वागत एवं विश्वविद्यालय की संक्षिप्त प्रगति आख्या प्रस्तुत करेंगीं. कार्यक्रम में  राज्यपाल द्वारा क्लिक करके डिजीलॉकर में उपाधियों एवं अंकपत्रों का अपलोड किया जाएगा. इसके बाद  जी द्वारा विशिष्टता  प्राप्त  मेंधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी. कु  विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये गाँव  तथा आँगनबाड़ी केन्द्रों की आपसी प्रतियोगिता तथा खेलों में  प्रथम आने वाले बच्चों  को पुरस्कार वितरण किया जायेगा. राजभवन से प्राप्त पुस्तकें  प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को भेंट की जाएगी.  इसके बाद कुलाधिपति जी अध्यक्षीय सम्बोधन होगा.

No comments:

Post a Comment