Thursday, 2 January 2025

विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट के लिए मिला अनुदान

जौनपुर.वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को  सीएसटी उत्तर प्रदेश इंजीनियरिंग छात्र प्रोजेक्ट अनुदान 2024-25 के अंतर्गत अनुदान प्राप्त हुआ।अनुदान प्राप्त करने वाले छात्रों एवं उनके प्रोजेक्ट निर्देशक  को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.  वंदना सिंह ने भी शुभकामनाएं दिया। 
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में कार्यरत सहायक प्रोफेसर  प्रवीण कुमार पाण्डेय के निर्देशन में प्रोजेक्ट कार्य कर रहे छात्र शुभम कुमार और राहुल मौर्य,  इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विक्रांत भटेजा के निर्देशन में प्रोजेक्ट कर रहे छात्र कृष्ण देव राय और रिंसिका दुबे और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर सौरभ वी कुमार के निर्देशन में प्रोजेक्ट कार्य कर रहे छात्र देवेंद्र यादव को प्रोजेक्ट के लिए अनुदान प्राप्त हुआ। 

इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल ने छात्रों को  बधाई देते हुए कहा कि वे अपने प्रोजेक्ट कार्य के सभी प्रमुख उद्देश्यों को पूरा करें। उन्होंने सुझाव दिया कि छात्रों को ऐसा प्रोजेक्ट करना चाहिए जो कि हमारे समाज के लिए उपयोगी हो। साथ ही छात्रों को शोध के लिए प्रेरित करना भी आवश्यक है। इसके साथ ही संस्थान के छात्रों और अध्यापकों को  शोध पत्रों के प्रकाशन के साथ-साथ पेटेंट प्रकाशन करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, ताकि शोध कार्य को संरक्षित किया जा सके।

विद्यार्थियों को उद्योग की जरूरतों के अनुरूप करें तैयार - प्रो. वंदना सिंह

प्लेसमेंट और प्रशिक्षण के हुई  बैठक
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में गुरुवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में परिसर के विद्यार्थियों के बेहतर प्लेसमेंट और प्रशिक्षण के लिए संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक हुई.
बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट और उद्योग की जरूरतों के अनुरूप तैयार करे. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को पढाई के साथ- साथ इंटरव्यू और अन्य आवश्यक कौशल से भी लैस करे. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए जल्द ही कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि प्लेसमेंट सेल से सभी विभाग  के एक- एक शिक्षकों को जोड़ा जाये.
निदेशक प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि इस सत्र के प्लेसमेंट के लिए  निरंतर संस्थाओं से सम्पर्क किया जा रहा है. परिसर पाठ्यक्रमों के अधिक से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो इसके लिए योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही प्लेसमेंट बुलेटिन प्रकाशित जायेगा.
इस अवसर पर प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो देवराज, प्रो एके श्रीवास्तव, प्रो रामनारायण, प्रो गिरधर मिश्र,  प्रो संदीप सिंह, प्रो रवि प्रकाश, प्रो राजेश शर्मा, प्रो प्रमोद यादव, प्रो रजनीश भास्कर, प्रो राजेश शर्मा, प्रो सौरभ पाल, प्रो गिरधर मिश्र,  डॉ रसिकेश समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.

Wednesday, 1 January 2025

कुलपति ने मूल्यांकन केंद्र का किया निरीक्षण

केंद्र अध्यक्ष ने सौंपी कुलपति, परीक्षा नियंत्रक को मूल्यांकन प्रगति रिपोर्ट 

    जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के बालासाहेब देवरस मूल्यांकन केंद्र पर वाणिज्य और शिक्षाशास्त्र की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। बुधवार को कुलपति और परीक्षा नियंत्रक ने मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचकर मूल्यांकन में लगे शिक्षकों, सहकर्मियों एवं परीक्षकों को नववर्ष की बधाई दी तथा मूल्यांकन केंद्र पर सुविधाओं का जायजा लिया और निर्देश दिया कि परीक्षकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। इस दौरान मूल्यांकन केंद्राध्यक्ष डॉ राज बहादुर यादव व परिसर के केंद्राध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने मूल्यांकन की प्रगति आख्या कुलपति  और परीक्षा नियंत्रक के समक्ष प्रस्तुत की। सह-केंद्राध्यक्ष डॉ० अनुराग मिश्र और डॉ० ममता सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर कुलपति , परीक्षा नियंत्रक को सम्मानित किया। इस दौरान अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय द्विवेदी, प्रो. अविनाश पार्थिडकर ,डॉ० दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ विकास सिंह, डॉ०जाह्नवी श्रीवास्तव, श्याम त्रिपाठी, राजेश गुप्ता डॉ अशोक यादव, राजन त्रिपाठी, शुभम सिंह, प्रगति सिंह, जीशान अली ,सूरज सोनकर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।