Saturday, 29 March 2025

पीयू की महिला खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन

विश्वविद्यालय की टीम किक बॉक्सिंग और क्रिकेट में बनीं विजेता

स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालयमेरठ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय किक बॉक्सिंग महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की तनीषा कव्यान ने स्वर्ण पदक (70 Kg L.K.), शशिकला मौर्य ने रजत पदक (-50 Kg PF) और प्रियंका चौहान ने कांस्य पदक (-70 Kg P.F.) जीता। इसके अतिरिक्तदिलशाद राइन ने कांस्य पदक (-57 Kg L.K.) जीतकर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया। विश्वविद्यालय की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की छात्राओं का यह प्रदर्शन आने वाले समय में और नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

इसके अलावाकिस विश्वविद्यालयभुवनेश्वर द्वारा आयोजित अंतर विश्वविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में टीम ने हेमचंद विश्वविद्यालयदुर्ग (छत्तीसगढ़)कोलकाता विश्वविद्यालयकिट विश्वविद्यालय (भुवनेश्वर) और ललित नारायण विश्वविद्यालय (दरभंगा) को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। शशि बालन ने इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

 

No comments:

Post a Comment