Monday, 7 April 2025

दृष्टिकोण तय करता है जीवन की ऊँचाई: विकास पूरी

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा  न "द विनिंग माइंडसेट" विषयक ऑनलाइन विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसमें  मुख्य वक्ता अम्बिका स्टील्स लिमिटेडनई दिल्ली के  सीएचआरओ विकास पुरी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक मानसिकता के निर्माण के लिए लक्ष्य का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया  कि जिस प्रकार वृक्ष का तना मजबूत होना आवश्यक हैठीक उसी प्रकार हमारे व्यवहार का भी मजबूत होना ज़रूरी है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए दो महत्वपूर्ण बिंदुओं उद्देश्य और विरासत पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।

श्री पुरी ने आपका दृष्टिकोण ही आपके जीवन की ऊँचाई तय करते है प्रसिद्ध कथन के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया. कहा कि यदि जीवन में आगे बढ़ना है तो बहानों को छोड़ना होगाक्योंकि विजेता बहाने नहीं बनातेवे रास्ते निकालते हैं। साथ हीउन्होंने यह भी कहा कि "विक्टिम माइंडसेट" को त्यागकर "विनर माइंडसेट" अपनाना आवश्यक है।

श्री पूरी के उद्बोधन के बाद छात्र छात्राओं ने अपने सवाल पूछे जिसमें  अपेक्षा सिंहमेहर सिद्दीकी तथा स्वाति चौबे इत्यादि। श्री पूरी ने विस्तार से उनके सवालों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम ने छात्रों को अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और एक विजेता मानसिकता अपनाने के लिए प्रेरित किया।इससे पहले कार्यक्रम में सभी का स्वागत सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के उप समन्वयक सुशील कुमार ने किया. इस मौके डा. मनोज त्रिपाठीडा. विशाल यादवश्याम त्रिपाठी व  विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं समेत  यश जायसवालअमन कुमाररिंसु सिंहआंचल विश्वकर्माकशिश शीकरीकोमल सिंह आदि उपस्थित रहे 

No comments:

Post a Comment