Tuesday, 15 April 2025

पीयू परिसर पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा शुरू

21 अप्रैल से महाविद्यालयों की होगी परीक्षा    


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर पाठ्यक्रमों की परीक्षा मंगलवार को प्रारंभ हो गई। परीक्षा के पहले दिन कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने फार्मेसी संस्थान में संचालित बी. फार्मा. की परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा की पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने पर बल देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि  विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका  में भरी जाने वाली आवश्यक सूचनाओं को स्पष्ट रूप से भरे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि परिसर के बाद 21 अप्रैल से महाविद्यालयों की परीक्षाएं तीन पाली में  प्रारंभ होगी। जौनपुर और गाजीपुर जनपद के सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित कला, वाणिज्य और विज्ञान की  स्नातक स्नातकोत्तर के  सम-सेमेस्टर की परीक्षा सकुशल कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करते हुए केन्द्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नोडल केन्द्रों की सूची भी जारी की गई है। सम्बंधित महाविद्यालय इन केन्द्रों से प्रश्नपत्र लेंगे और परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करेंगे।  उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी। फार्मेसी संकाय में आयोजित परीक्षा के निरीक्षण में परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. मनोज मिश्र,  प्रो. प्रमोद यादव, डॉ. नृपेंद्र सिंह शामिल रहे.

No comments:

Post a Comment