-सहकारी पीजी कालेज मेहरावां परिसर में 22वें बापू बाजार का आयोजन किया गया
सुश्री राधा भट्ट 
अध्यक्ष,गांधी शांति प्रतिष्ठान
 
-बापू बाजार :इस बाजार में जो देखा, समझा वह अद्भुत है। गांधी का जीवन सादगी भरा रहा। एक गरीब महिला से गांधी जी को प्रेरणा मिली थी। और उन्होंने पगड़ी बांधना छोड़कर कम वस्त्र धारण करना सीख लिया था। एक धोती से ही वह अपने पूरे शरीर को ढंक लेते थे। 
-संकल्प युवावस्था में ही लिया जाता है जिसे पूरा करने के लिए युवाओं को मेहनत करनी चाहिए।
-सादगी में वो ताकत होती है जो किसी भी तरह के प्रदूषण शोषण को रोक सकती है.
-सेवा का प्रारम्भ मुस्कान से होता है. 
सुश्री राधा भट्ट 
अध्यक्ष,गांधी शांति प्रतिष्ठान
                                                                         कुलपति प्रो सुंदरलाल
 



No comments:
Post a Comment