वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विज्ञान संकाय द्वारा ‘‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संवर्द्धन एवं बौद्धिक सम्पदा अधिकार संरक्षण हितार्थ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश की भूमिका’’ विषयक आयोजित संगोष्ठी में शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि श्री रामनाईक राज्यपाल उत्तर प्रदेश भाग लेंगे। कुलाधिपति के आगमन के मद्देनजर कुलपति प्रोफ़ेसर पीयूष रंजन अग्रवाल ने आज फार्मेसी संस्थान का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ मनोज मिश्र ने बताया कि राज्यपाल उत्तर प्रदेश राम नाईक विश्वविद्यालय में दिन में १२ बजे से १ बजे तक सेमिनार में शिरकत करेंगे।गुरुवार को राज्यपाल के कार्यक्रम की तैयारी का जिला प्रशासन ने रिहर्सल किया।
आयोजन सचिव डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि इस संगोष्ठी मे आई आई टी दिल्ली के प्रोफ़ेसर एस के जैन,नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन गुजरात के निदेशक प्रोफ़ेसर विपिन कुमार,बी एच यू के प्रोफ़ेसर लल्लन मिश्र,प्रोफ़ेसर एच बी सिंह,अवध विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर आर एल सिंह एवं विज्ञान एवं प्रद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ एम् के जे सिद्दीकी तथा संयुक्त निदेशक डॉ शशि राना विषय विशेषज्ञ के रूप में शामिल हो रहे हैं।
No comments:
Post a Comment