Thursday 15 December 2016

डॉ कलाम के नाम पर बने शोध छात्रावास का हुआ लोकार्पण

*डॉ कलाम सदैव प्रेरणा के स्रोत-कुलपति
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल ने गुरुवार को  पूर्व राष्ट्रपति स्व अब्दुल कलाम की स्मृति में परिसर में बने नवनिर्मित  छात्रावास को  शोधार्थियों  को समर्पित किया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ भुलेन्द्र सिंह की स्मृति में बहुउद्देशीय हाल का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम शोध छात्रावास विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को सदैव उनके आदर्शों की प्रेरणा देता रहेगा। आज के समय में कलाम साहब की सादगी और विजन हमारे व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में शोधार्थियों के लिए स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराया गया है। विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी उनके लिए ज्ञान के भंडार के रूप में है।
उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व कुलपति डॉ भुलेन्द्र सिंह को समर्पित बहुउद्देशीय हाल उनके स्मृतियों सदैव जीवंत रखेगा।
इस अवसर पर चीफ वार्डेन डॉ सुरजीत यादव ने छात्रावास का निरीक्षण कराया। नव निर्मित डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम शोध छात्रावास में 56 कमरे है।
इस अवसर पर प्रोफ़ेसर डी डी दुबे , वित्त अधिकारी डॉ एम के सिंह, कुलसचिव डॉ देवराज, उप कुलसचिव संजीव सिंह, टी बी सिंह,डॉ वी डी शर्मा , डॉ अजय प्रताप सिंह, डॉ मानस पांडेय, डॉ मनोज मिश्र, डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ रजनीश भास्कर , डॉ सुनील कुमार, विनय वर्मा, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ के एस तोमर, डॉ प्रमोद सिंह, श्याम त्रिपाठी समेत तमाम कर्मचारी शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment