Tuesday, 13 December 2016

विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू



वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई। परीक्षाएं 3 जनवरी तक चलेगी।परीक्षा कक्षों में सी सी टी वी कैमरों से निगरानी की जा रही है। 
सेमेस्टर परीक्षाएं दो पालियों में हो रही है।पहली पाली सुबह 10 से 1 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2 से 5 बजे तक है।।पहले दिन इंजीनियरिंग, एमबीए, फार्मेसी, जनसंचार, व्यवहारिक मनोविज्ञान एवं एमसीए पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं संपन्न हुई।जिसमें लगभग 1500 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 
परीक्षा को सी सी टी वी कैमरे से निगरानी की जा रही है इसके लिए सञ्चालन कक्ष में मोनिटर लगाये गए है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल ने परीक्षा को सफल रूप से कराने के लिए डॉ सौरभ पाल को केंद्राध्यक्ष एवं मुनीन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह एवं अपर्णा को सहायक केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया है। सभी संकायों के अध्यक्ष को परीक्षाओं में निगरानी के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment