यूजीसी के प्रोजेक्ट शोधगंगा की वेबसाइट पर पीएचडी थीसिस अपलोड के मामले में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रदेश में नंबर एक पर आ गया है। जानकारी देते हुए शोध गंगा प्रोजेक्ट के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. विद्युत मल ने बताया कि शनिवार तक कुल 2368 शोध प्रबंध वेबसाइट पर अपलोड कर विश्वविद्यालय प्रदेश में शीर्ष पर है। प्रदेश में दूसरे स्थान पर चौधरी चरण सिंह विश्ववद्यालय मेरठ और तीसरे स्थान पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी है। उन्होंने बताया कि अभी 5692 पीएचडी थीसिस शोधगंगा वेबसाइट पर अपलोड होना बाकी है। जिसे एक माह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा। शीघ्र ही पीएचडी थीसिस अपलोड के मामले में पूर्वांचल विश्वविद्यालय देश में कोलकाता विश्वविद्यालय के बाद दूसरे स्थान पर होगा । विदित हो कि शोधगंगा प्रोजेक्ट में अब तक देश के 295 विश्वविद्यालयों द्वारा 158158 पीएचडी थीसिस को वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। शोधगंगा वेबसाइट इंटरनेट पर सर्व सुलभ है जो कि शोधार्थियों , शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ विषय के प्रति रुझान रखने वाले सभी जिज्ञासुओं के ज्ञानवर्धन के लिए बहुत उपयोगी है।
No comments:
Post a Comment