Wednesday, 20 September 2017

ग्राम विकास एवं मानव एकात्मवाद पर हुई प्रतियोगिताएं

विश्वविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती वर्ष के अंतर्गत बुधवार को अंत्योदय, ग्राम विकास एवं मानव एकात्मवाद विषयपर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें परिसर पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
फार्मेसी संस्थान में पोस्टर, संकाय भवन में परिचर्चा, कविता पाठ, प्रबंध अध्ययन संकाय में स्लोगन लेखन एवं  विश्वेश्वरैया हाल में निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । 
कार्यक्रम के सहसमन्वयक डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय  के जन्मदिवस पर 25 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। 
प्रतियोगिता की विभिन्न गतिविधियों में डॉ मानस पांडे, डॉ राम नारायण, डॉ मनोज मिश्र, डॉ अजय द्विवेदी,डॉ रजनीश भास्कर, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवधबिहारी सिंह ,डॉ सुनील कुमार , डॉ जे पी लाल,धर्मेंद्र सिंह, आलोक दास, डॉ रुश्दा आज़मी   समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

 मानव श्रृंखला बना दिया स्वच्छता का संदेश

विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत परिसर इकाई के स्वयंसेवक सेविकाओं को कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव ने स्वच्छता शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क काम करता है अगर हम अपनी सोच में स्वच्छता को रखेंगे तो हमें सदैव सकारात्मक उर्जा मिलती रहेगी।उन्होंने कहा कि आज हमें प्रण करने की जरूरत है कि कोई ऐसा कोई कृत्य नहीं करेंगे जिससे समाज में गंदगी फैले।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेविकाओं  ने राष्ट्रीय सेवा योजना भवन परिसर में साफ-सफाई की।इसके पश्चात भारत सरकार द्वारा निर्धारित स्वच्छता शपथ ली। कार्यक्रम अधिकारियों के साथ विद्यार्थियों ने एनएसएस भवन से विश्वविद्यालय के मुख्य  द्वार तक मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार वर्मा ने किया । इस अवसर पर डॉक्टर मनोज मिश्र,डॉक्टर दिग्विजय सिंह राठौर, सुधीर सिंह, पूजा सक्सेना, रघुनंदन, ज्ञानेश पाराशरी, रामजी सिंह समेत  तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment