Wednesday 19 September 2018

इंजीनियरिंग संस्थान में बौद्धिक संपदा अधिकार एवं प्लेगेरिज्म पर फैकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम


उमानाथ सिंह अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में टेकिप-३ के अन्तर्गत  बौद्धिक संपदा अधिकार एवं प्लेगेरिज्म विषयक पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजन  20 से 24 सितंबर  तक होगा।  कार्यक्रम में ट्रिपल आईटी इलाहाबाद के भूतपूर्व प्रोफेसर आर सी त्रिपाठी और डॉ ए के पांडे द्वारा  व्याख्यान दिया  जाएंगा।  कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर बी बी तिवारी ने बताया कि  इसमें इंजीनियरिंग संस्थान के समस्त शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।   इस कार्यशाला में वर्तमान प्रतिस्पर्धा युग में आई पी आर   एवं उसके  योगदान, विभिन्न प्रकार के आई पी आर उनके महत्व एवं सार्वभौमिक ज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में उसके योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा। पुस्तक शोध पत्र लेखन, कविता ,शिल्प, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एवं कला प्रदर्शन इत्यादि  के लिए कॉपीराइट प्राप्त किए जाने के गुण सिखाए जाएंगे | डिजिटलीकरण के युग में कॉपीराइट एवं इंडस्ट्रियल डिजाइन बनाम कॉपीराइट पर व्याख्या होगी |

रोजगार क्षमता को  मापने के लिए हुई परीक्षा 

विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में इंजीनियरिंग के  विद्यार्थियों  के  रोजगार क्षमता को  मापने के लिए 
टेस्ट का आयोजन किया गया। इस टेस्ट का आयोजन  एस्पायरिंग माइंड (ऍम कैट) एवं एन०पी०आई०यू० भारत सरकार के सौजन्य से टेकिप-3 प्रोग्राम के अंतर्गत किया गया। एस्पायरिंग माइंड  के कोऑर्डिनेटर मोहित ने विश्वविद्यालय के अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में छात्र-छात्राओं को टेस्ट से सम्बंधित दिशा निर्देश दिये I इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एव  इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों का २ घंटे का टेस्ट हुआ I जिसमें  फिजिक्स, गणित व डिपार्टमेंट के विषयों के प्रश्न के साथ ही मानसिक दक्षता के प्रश्न पूछे गए  I ये टेस्ट टेकनिकल एजुकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम-III में चयनित हुए देश के सभी अग्रणी संस्थानों में होना है I  प्रथम बार पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने इसका आयोजन किया।   इस टेस्ट का उद्देश्य अपने संसथान में  इंजीनियरिंग की पढाई करने वाले छात्रो में रोजगार की क्षमता को मापना एव बढ़ाना है I परीक्षा 5  दिनों तक चलेगी जिसमें  इंजीनियरिंग के सभी वर्ष के विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके लिए  नोडल अधिकारी डॉ रजनीश भास्कर एवं डा०सत्यम उपाध्याय को इस टेस्ट का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है।  

No comments:

Post a Comment