Friday, 28 July 2023
किसानों को मिले मृदा परीक्षण का लाभः प्रो. निर्मला एस. मौर्य
Wednesday, 26 July 2023
सावन का महीना आस्था और उमंग का प्रतीकः प्रो. निर्मला एस. मौर्य
नवनिर्वाचित महिला सभासदों को किया गया सम्मानित
शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण नृत्य और कजरी ने बांधा समा
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुक्तांगन परिसर में गुरुवार को पूर्वांचल सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन पीयू महिला अध्ययन केंद्र की ओर से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगरपालिका की नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या रहीं। महोत्सव का उद्घाटन कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य और नगर पालिका की चेयरमैन मनोरमा मौर्य ने किया। उन्होंने उद्घाटन के दौरान मेले में लगे स्टालों को सराहा। मिशन शक्ति की ओर से नवनिर्वाचित महिला सभासदों को सम्मानित किया गया। देर शाम तक विद्यार्थी झूले पर पेंग मारते रहे।इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि सावन का महीना हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक है। इस महीने के सभी दिन हिन्दू धर्म में बहुत शुभ माने जाते हैं। हिन्दू धर्म के कुछ महत्वपूर्ण त्यौहार भी इसी महीने में आने से सावन का महीना और भी ख़ास बन जाता है। आज पूरे महोत्सव में हरियाली की अनुभूति लोगों के परिधान से हो रही है। इस दौरान शिव-पार्वती नृत्य, पेड़ों की बारात और राधा-कृष्ण नृत्य और कजरी गायन राहुल पाठक और सविता पाठक द्वारा किया गया। महोत्सव में स्वागत भाषण महिला अध्ययन केंद्र की प्रभारी और कार्यक्रम की संयोजक डा. जाह्नवी श्रीवास्तव और संचालन उग्रसेन यादव और हिदायत फातिमा ने धन्यवाद ज्ञापन सोनम झा ने किया।
इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता में दिव्या सोनकर प्रथम, वात्सल्य द्वितीय और अंबुज विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। थाली श्रृंगार में अंजली यादव प्रथम, साक्षी द्वितीय और दिव्या को तृतीय स्थान मिला। चूड़ी प्रतियोगिता में रिया प्रथम, स्वीटी द्वितीय एवं अनुष्का तृतीय स्थान पर रहीं। राखी प्रतियोगिता में दिव्या प्रथम, अंजलि द्वितीय एवं अंजली मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं। हस्तनिर्मित झुमका प्रतियोगिता में शालू प्रथम स्वीटी द्वितीय पर रहीं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति ने महिला अध्ययन केंद्र द्वारा लगे स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निकाय के चुनाव में विजयी सभी महिला प्रत्याशियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, उप कुलसचिव अमृत लाल, प्रो. वंदना राय, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. अजय प्रताप सिंह, डॉ. भारती, डॉ. डाली, डॉ मनोज मिश्र, डॉ सुनील कुमार, बबिता सिंह, अजीत सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अनु त्यागी, डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ. प्रमोद कुमार कौशिक सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।
धैर्य और सतत प्रयास से ही मिलेगी मंजिल : कुलसचिव
"समकालीन समाज में समान नागरिक संहिता की प्रासंगिकता" पर हुई प्रतियोगिता
कुलसचिव महेंद्र कुमार ने छात्रों को सफल होने के लिए टिप्स दिए और कहा कि धैर्य और सतत प्रयास से ही मंजिल प्राप्त की जा सकती है। आपको जीवन में जो भी दायित्व मिले उसे सकारात्मक दृष्टिकोण से पूरा करिए। आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो. मानस पांडेय ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वित्त अधिकारी संजय राय ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लाने के लिए सरकार व्यापक पैमाने पर आम जनमानस में चर्चा करा रही है । भारत विविधताओं वाला देश है जहां आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर असमानताएं दिखाई पड़ती हैं।खुला प्रश्न यही है कि क्या प्रस्तावित समान नागरिक संहिता में इन विविधताओं को समाहित किया जा सकेगा।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर देवराज सिंह ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था उस समय की सामाजिक परिस्थितियां और वातावरण कुछ ऐसा था,जिसके कारण समान नागरिक संहिता लागू होने में दिक्कत थी, किंतु संविधान निर्माताओं की यह मंशा थी कि समय के साथ पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू हो। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उनकी सरकार संविधान निर्माताओं की मंशा के अनुरूप इस मुद्दे पर गंभीर है और पूरे देश में इस विषय पर लोगों से सुझाव व सलाह मांग रही है और मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इस पर सभी समुदायों से बातचीत कर इस पर कानून बनाएगी। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ राजित राम सोनकर ने विषय प्रवर्तन किया। कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ.अंकित कुमार ने सबका आभार प्रकट किया। डॉ.राहुल राय, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ दिनेश कुमार सिंह निर्णायक मंडल के सदस्य रहे।इस अवसर पर विभागीय शिक्षक डॉ अनुराग मिश्र, डॉ वनिता सिंह, डॉ.प्रियंका कुमारी, श्री प्रकाश यादव, डॉ इंद्रजीत सिंह आज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Tuesday, 25 July 2023
विज्ञान में हिंदी माध्यम के पुस्तकों की जरूरत: कुलपति
तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ.राजकुमार एवं डॉ. अवशेष कुमार के द्वारा बी.एस-सी. तृतीय एवं प्रथम सेमेस्टर की पुस्तकें क्रमशः 'पुष्पीय पौधों की पहचान एवं सौंदर्यपरक विशेषताएं और सूक्ष्मजैविकी कवक एवम पादप रोग विज्ञान' का लेखन किया।इस पुस्तक टीडी कालेज के शिक्षकों ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य को भेंट की।इस अवसर पर कुलपति प्रो मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20 के तहत विज्ञान विषयों में हिंदी माध्यम की पुस्तकें विज्ञान की समझ को बढ़ायेंगी। इस दौरान डॉ. विजय सिंह, डॉ.राहुल सिंह, डॉ.राज बहादुर यादव, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. संजीव गंगवार, डॉ.अवधेश कुमार मौर्य इत्यादि उपस्थित रहे।
Monday, 24 July 2023
पौध लगाएं हीनहीं निगरानी भी करेः डा. राजकुमार
Thursday, 20 July 2023
जीवन में सतुष्टि के लिए करें कामः अभिषेक सिंह
कैरियर, स्टार्टअप्स एंड इनोवेशन विषयक व्याख्यान का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के पश्चात अभिषेक सिंह ने इन्क्यूबेशन सेंटर की सुविधाओं को देखा और कहा कि निश्चित तौर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय युवाओं के लिए नए तरीके से कार्य कर रहा है। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने अपनी पुस्तक गर्भसंस्कार अभिषेक सिंह को भेंट की।
अध्यक्षता प्रो. वंदना राय ने किया। इन्क्यूबेशन सेंटर के निदेशक प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने स्वागत और विषय प्रवर्तन किया। संचालन डा. दिग्विजय सिंह राठौर और धन्यवाद ज्ञापन सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो. अजय द्विवेदी, डा. मनोज मिश्र, डा. प्रमोद यादव, डा. रसिकेश, डा. सुनील कुमार, डा. नीतेश जायसवाल, डा. जाह्नवी श्रीवास्तव, डा. अनु त्यागी, डा. सुशील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।