Monday, 24 July 2023
पौध लगाएं हीनहीं निगरानी भी करेः डा. राजकुमार
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय केकौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं छात्र-छात्राओंद्वारा प्राप्त पौधों को विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में सोमवार को लगाया गया।इसमें आम, अमरूद, अर्जुन, जामुन एवं आंवला के 25पौधे हैं। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य कीनिगरानी में पौधरोपण का कार्य तेजी से परिसर में चल रहा है। कौशल विकासप्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी डा. राजकुमार और बायोटेक्नोलॉजी के डा. मनीष कुमारगुप्ता ने कहा कि पौध लगाना बड़ी बात नहीं उसकी निगरानी करके उसे पेड़ का रूप देनाजरूरी है। पर्यावरण स्वच्छ वृक्षों के द्वारा ही होता है और साथ ही हमारे द्वारा छोड़ेगए कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर वृक्ष हमें ऑक्सीजन के रूप में जीवन दान देता हैइसके अलावा वृक्षों के द्वारा हमें सुंदर फूल और स्वादिष्ट फल भी प्रदान होता हैसाथी पेड़ पौधों द्वारा कई सारी औषधियां भी प्राप्त होती है और पेड़ पौधे ही पक्षीऔर पशु का सहारा होते हैं। इन 25 पौधों को कौशलविकास प्रशिक्षण केंद्र के भवन एवं विश्वविद्यालय के मुख्य अतिथि गृह के पास लगायागया l परीक्षा नियंत्रक वीएनसिंह द्वारा आम के 3 पौधों का दानदिया गया l वृक्षारोपण अभियान में छात्र-छात्राओं के अलावा छात्र कल्याण अधिष्ठाताप्रोफ़ेसर अजय द्विवेदी, डॉ इंद्रेशगंगवार, राजन गुप्ता, अभिषेक यादव एवं अर्जुन शामिल थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment