Friday, 14 July 2023

विश्वविद्यालय में मनाई गई रज्जू भैया की पुण्यतिथि

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि रज्जू भैया एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे। उनका चिंतन हमेशा समाज के हित के लिए होता था। रज्जू भैया इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष रहे। रज्जू भैया की भौतिकी विज्ञान के क्षेत्र में  प्रतिभा अभूतपूर्व थी, जिसके कारण देश के कई प्रसिद्ध वैज्ञानिकों ने उन्हें अपने साथ काम करने के लिए आमंत्रित किया, किंतु सामाजिक जीवन में रुचि होने के कारण रज्जू भैया ने सामाजिक कार्यों को चुना, तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े।
डॉ यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
इस अवसर प्रो. देवराज सिंह,  प्रो. मिथिलेश सिंह, डॉ गिरिधर मिश्रा, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. अजीत सिंह, डा आलोक वर्मा, डॉ. पुनीत कुमार धवन, डॉ. दिनेश वर्मा,  डॉ. आशीष वर्मा , डॉ. सुजीत चौरसिया, डॉ सौरभ कुमार सिंह, डा संदीप वर्मा, डा धीरेन्द्र चौधरी, डा काजल कुमार डे व अन्य शिक्षक, शोधार्धी तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment