प्री पीएचडी कोर्स वर्क पर विस्तार से हुई चर्चा
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन में प्री पीएचडी कोर्स वर्क कक्षा में रिसर्च मेथाडोलॉजी पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के एजुकेशन विभाग के आचार्य डॉ गौरव राव ने रिसर्च मेथोडोलॉजी के उद्देश्य और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि
शोध मानव ज्ञान को दिशा प्रदान करता है तथा ज्ञान भण्डार को विकसित एवं परिमार्जित करता है।
इस अवसर पर विज्ञान संकाय में प्री-पीएचडी कोर्स वर्क अध्ययन केंद्र जिसमें बॉयोटेक्नोलॉजी, नैनो साइंस, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान विषय के शोधार्थी पंजीकृत है और अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय पर भूगोल, राजनीति विज्ञान एवं गणित विषय के पंजीकृत शोधार्थी उपलब्ध रहे है। शोधार्थियों के कई प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा की पूर्ति की गई।
No comments:
Post a Comment