Tuesday, 7 November 2023

व्यक्तित्व विकास का माध्यम है प्रतियोगिताः कुलप


दीक्षोत्सव समारोह का हुआ समापन, प्रतिभागी सम्मानित

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रहे दीक्षोत्सव समारोह  का समापन मंगलवार को हुआ। प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भईया संस्थान  के आर्यभट्ट सभागार में कुलपति प्रो.  वंदना सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का माध्यम बनती है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई भी दी। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने प्रतियोगिता पर विवेकानंद के दर्शन को समझाया। कहा कि विद्यार्थी मेधा के माध्यम से आगे का सफर तय करें।वित्त अधिकारी उमाशंकर ने कहा कि विद्यार्थी अपने अभिवावकों के सपने को साकार कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।  प्रो. बी. बी. तिवारी एवं प्रो. मानस पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. मिथिलेश यादव को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान दिया गया.

कुलाधिपति एवं राज्यपाल  श्रीमती आनंदीबेन पटेल  की प्रेरणा से दीक्षांत समारोह के आयोजन के पूर्व परम्परागत खेल, काव्य लेखन, निबंध लेखन, चित्रकला, देशभक्ति, गीत, लोक नृत्य, भाषण प्रतियोगिता, शैक्षिक विषयों पर व्याख्यान का आयोजन किया गया था। दीक्षोत्सव समारोह  ओजस्वी वक्ताओं  के व्याख्यान से भी विद्यार्थी लाभनन्वित हुये।दीक्षोत्सव कार्यक्रम हेतु प्रो. प्रदीप कुमार को संयोजक,  डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव एवं डॉ. अन्नू त्यागी को सदस्य नामित किया गया था । संचालन डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव ने किया. इस  अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी उमाशंकर, प्रो. वंदना राय, डॉ. प्रमोद यादव,  प्रो. मिथिलेश सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ गिरिधर मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ रसिकेश, डॉ सुनील कुमार. डॉ श्याम कन्हैया सिंह,  डॉ. मनोज पांडेय, डॉ नितेश जायसवाल,  समेत शिक्षक विद्यार्थी उपस्थित रहे.


No comments:

Post a Comment