Thursday 1 January 2015

28वें बापू बाजार का आयोजन

   बापू बाजार

विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मऊ जनपद के रामदेव रामहर्ष महाविद्यालय चिरैयाकोट में 31 दिसंबर को 28वें  बापू बाजार का आयोजन किया गया. बापू बाजार में आसपास के गरीब वर्ग के लोग जब उमड़े तो उन्होंने अपनी जरूरत के हर सामानों की खरीद की। चाकू-छूरी, बर्तन, खुरपी, कुदाल, शाल, स्वेटर, कपड़े, साड़ियां, कुर्ते, शर्ट आदि उपलब्ध कराये गए थे. वह भी महज दो से दस रुपये में।यह सामान राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा समाज के संभ्रांत लोगों से मांग कर इकठ्ठा किया गया था.आजमगढ़,मऊ और ग़ाज़ीपुर के लगभग २ दर्जन महाविद्यालयों के स्टाल लगाये गए थे.

बाजार का उद्घाटन प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव, विशिष्ट अतिथि डॉ. एम हसीन खां, परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की पत्नी  रसूलन बीबी आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव ने कहा कि महात्मा गांधी का उद्देश्य समाज से गैर बराबरी का खात्मा और समता मूलक समाज की स्थापना था। इसीलिए उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी और बिना किसी हथियार के अंग्रेजों को देश से भागने के लिए विवश कर दिया। आज हमें महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, सरदार भगत सिंह के आदर्शो पर चलने की जरूरत है। महात्मा गांधी के आदर्शो के अनुरूप देश से गरीबी दूर करने के लिए बापू बाजार एक सशक्त माध्यम है।विश्वविद्यालय को इस नेक पहल के लिए बधाई का पात्र है.  डॉ. एम हसीन खां ने कहा कि बापू बाजार एक प्रयास है स्वयंसेवकों के गरीबों तक पहुंचने का। इस मौके पर परमवीर अब्दुल हमीद की बेवा रसूलन बीबी को शाल व प्रतीक चिह्न् भेंट किया गया। कार्यक्रम में  डा. दिग्विजय सिंह राठौर,डॉ. हृदयनारायण उपाध्याय, शिवप्रताप यादव, जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार सिंह, रामप्रताप यादव,  हरिश्चंद्र यादव, विक्रांत सिंह रीशू, लालजी यादव, जयप्रताप यादव, जेपी यादव, आजाद अहमद आदि ने सिरकत की । प्रबंधक रामवृक्ष यादव ने सभी अतिथियों का आभार जताया। संचालन रामअवतार यादव ने किया।

--------------------------------------------------------------------------------------


 67 वें  वाणिज्यि अधिवेशन में पूर्वांचल के डॉ. अविनाश पाथर्डीकर                       एवं संगीता ने जीता रजत पदक

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के प्रबंध अध्ययन संकाय के डॉ. संगीता साहू, विभाध्यक्ष, एच.आर.डी. विभाग एवं अविनाश पाथर्डीकर, उपाचार्य ने 67 वे अखिल भारतीय वाणिज्यिक अधिवेशन में उत्कृष्ट शोध-पत्र की प्रस्तुति कर बेस्ट बिजनेस एकेडेमिक ऑफ द इयर अवार्ड (बीबे) प्राप्त कर एक बार पुनरू विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। ज्ञात हो कि भारतीय वाणिज्यिक संघ प्रतिवर्ष यह आयोजन करता है, इस वर्ष यह आयोजन भुबनेश्वर, ओडिशा मे दिनांक 27-29 दिसंबर को आयोजित किया गया। इस वर्ष इस अधिवेशन मे कुल मिलाकर 1165 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमे रजत पदक इन दौनो को दिया गया एवं मानव संसाधन सत्र मे यह सर्वोत्कृष्ट शोध पत्र घोषित किया गया। यह सम्मान ओडिशा के राज्यपाल डॉ. एस.सी. जमीर के हाथों दिया गया। इस अवसर पर उत्कल विश्वविद्यालय, भुबनेश्वर के कुलपति, प्रोफेसर ए.के. दास, भारतीय वाणिज्यिक संघ के महासचिव प्रोफेसर बलविंदर सिंह, वाणिज्यिक संघ के उपाध्यक्ष प्रोफेसर पी.टी. चैधरी, के.आई.आई.टी.एस विश्विद्यालय के संस्थापक डॉ. ए. सामन्ता सहित देश विदेश के वाणिज्य समुदाय के शिक्षाविद उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी डॉ. अविनाश पाथर्डीकर एवं डॉ. संगीता साहू ने इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवेलपमेंट के 2010 एवं 2012 के उत्कृष्ट शोध पत्र हेतु पदक प्रदान किया गया। इस उपलब्धि से विश्विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों मे खुशी है डॉ अजय प्रताप सिंह, डॉ. मानस पांडेय,  डॉ. एच.सी. पुरोहित, चीफ वार्डन डॉ.एस. के सिन्हा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ मनोज मिश्र, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. कार्तिकेय शुक्ला सहित अन्य शिक्षकों एवं छात्रों ने बधाई दी।



 

No comments:

Post a Comment