Tuesday 27 January 2015

नई पीढ़ी की आशाओं के अनुरुप विश्वविद्यालय भरें रंग -कुलपति





वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया.कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल ने सरस्वती सदन पर तिरंगा फहराया।इसके पूर्व विश्ववविद्यालय में स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण कर महापुरुषों को  नमन किया। सुरक्षा कर्मियों के परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कुलपति ने कहा कि हमारे महान नेताओं के बलिदान से आज हमें गणतंत्र दिवस मनाने का अवसर मिल रहा है. नेताओं ने जिस तरह की गणतंत्र की रचना की है उसका लाभ हमें बहुत कुछ करने की प्रेरणा देता है.देश की आजादी  हमें एक सफ़ेद रंग का कैनवास दिया है जिसमे विश्वविद्यालय की महती भूमिका है. हमें अपने सोच में व्यापकता लेन की जरुरत है. नई पीढ़ी की आशाओं के अनुसार विश्वविद्यालय को  रंग भरना है. यह वैल्यूअ एडिशन का कार्य है.आज तेज परिवर्तन के साथ हमें आगे बढ़ने की जरुरत है अन्यथा हमारी नई पीढ़ी हमें नकार देगी। 
कुलसचिव डॉ  बी के पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय के सरे कर्मचारी नई सोच के साथ प्रगति के लिए अपना योगदान देने के लिए तैयार है.इस अवसर पर सुरक्षा कर्मियों को अच्छे कार्य के लिए मेडल प्रदान किया गया.इस अवसर पर प्रो डी डी दुबे, डॉ अजय प्रताप सिंह,डॉ मानस पाण्डेय, डॉ एच सी पुरोहित , डॉ अविनाश पार्थिडकर, डॉ अजय द्विवेदी, डॉ प्रदीप कुमार,डॉ मनोज मिश्र, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ के एस तोमर,अमलदार यादव, श्याम त्रिपाठी समेत विश्वविद्यालय के तमाम सदस्य,विद्यार्थीगण उपस्थित रहे.


No comments:

Post a Comment