Wednesday 10 January 2018

चरैवेति चरैवेति पुस्तक को कार्य परिषद के सदस्यों को भेंट

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजा राम यादव ने बुधवार को कुलपति सभागार में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राम नाईक द्वारा लिखी चरैवेति चरैवेति पुस्तक को  कार्य परिषद के सदस्यों को भेंट की। विश्वविद्यालय के 30 वर्ष पूर्ण होने पर राज्यपाल राम नाईक द्वारा लिखित पुस्तक चरैवेति चरैवेति की  तीन हज़ार प्रतियां वितरित की जाएगी। जिसका शुभारंभ बुधवार को हुआ। इसके साथ ही महाविद्यालयों द्वारा इस पुस्तक की दस हजार प्रतिया  शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को दी जाएगी।
वितरण समारोह के शुभारंभ अवसर पर कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव ने कहा कि प्रदेश के राज्यपाल व हमारे कुलाधिपति राम नाईक  ने इस पुस्तक में अपने अनुभवों व प्रेरणादायी बातें  लिखी है जिससे विद्यार्थी सीख लेकर सफलता प्राप्त करें ।इसके लिए विश्वविद्यालय पुस्तकों को उपलब्ध करा रहा हैं।
      मानद पुस्कालय अध्यक्ष डॉ  मानस पांडेय ने पुस्तक के विभिन्न आयामों  पर अपनी बात रखी। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम के सिंह कुलसचिव सजीव सिंह ,प्रो. बी.बी तिवारी, डॉ. विलास ए तभाने, डॉ बद्रीनाथ, डॉ रामनारायण, डॉ. वन्दना राय, डॉ अविनाश पाथर्डीकर,डॉ ,मनोज मिश्रा डॉ दिग्विजय सिंह राठौर , डॉ के एस तोमर समेत तमाम लोगों पर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment