Saturday 27 January 2018

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया


जौनपुर.  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. सरस्वती  सदन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ  राजाराम यादव ने ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सबको मिल कर कार्य करना होगा।  उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय में नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत होगी।  इसके साथ ही जौनपुर के मक्के से बने प्रोडक्ट को विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाएगा। इससे जनपद के किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डॉ प्रेमचंद्र पतंजलि ने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। विश्व के बदलते परिवेश में हमने और भी मजबूती पाई है। विश्वविद्यालय को नए लक्ष्य निर्धारित करने होंगे और उसको पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। इस अवसर पर कुलसचिव संजीव सिंह ने स्वागत एवं वित्त अधिकारी एम के सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment