Monday 19 November 2018

सृजन 4 में पीयू के विद्यार्थियों ने मारी बाजी


 राजर्षि  स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी में आयोजित अन्तर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता  सृजन  4 में   वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमबीए फाइनेंस एंड कण्ट्रोल  एवं एमबीए बिज़नेस इकोनॉमिक्स के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में  सलोनी सिंह, सुप्रिया श्रीवास्तव, प्रिंसी सिंह एवं  प्रबल कपूर की टीम को प्रथम स्थान पाने पर कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने प्रमाण पत्र सौपकर बधाई दी। प्रतिभागियों ने कुलपति को जीती हुई ट्राफी सौपीं।इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य  छात्रों  में सृजनात्मक क्षमता  की पहचान करना था  । इसके साथ ही  विज्ञापन एवं  प्रोडक्ट को बेचने  संबंधित प्रतियोगिता में प्रश्न पूछे गए। अंतिम राउंड में इनको प्रोडक्ट दिया गया जिसपर  एक तत्काल विज्ञापन बना करके पेश करना था। विद्यार्थियों ने अपनी सृजन क्षमता से पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 28 टीमों ने प्रतिभाग किया।  इस प्रतियोगिता में अच्युत गुप्ता, अमन अग्रवाल एवं सरिल  कांत त्रिपाठी ने भी प्रतिभाग किया। 

No comments:

Post a Comment