Wednesday 28 November 2018

फोटानिक्स से संचार के क्षेत्र में आया परिवर्तन.प्रो हाजरा

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान के विश्वेश्वरैया हाल में बुधवार को  ऑप्टिक एवं फोटानिक्स विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की  गई I कार्यशाला में बतौर वक्ता कोलकाता विश्वविद्यालय  के एमरेटस प्रोफेसर एल एन हाजरा ने कहा  फोटानिक्स प्रकाश किरणों के माध्यम से इंस्ट्रूमेंटेशन और संचार के क्षेत्र में आशातीत परिवर्तन आया है। आज इंटरनेट इसी के माध्यम से चल रहे है और आने वाले समय में भी फोटॉनिक्स से चलेंगे। उन्होंने  छात्रों को आधुनिक युग में प्रयोग  होने वाली फोटॉनिक्स  तकनीकी  की जानकारी दीI उन्होंने कहा कि शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में इसकी सहायता से अब जटिल से जटिल ऑपरेशन बहुत ही आसानी से हो रहे  है I उन्होंने कहा कि आज फोटोनिक्स का उपयोग नैनो टेक्नोलॉजी, बैलेस्टिक मिसाइल, नेवीगेशन,लेजर ट्रीटमेंट, टेलीकम्युनिकेशन, माइक्रोस्कोपी, एडवांस स्पेक्ट्रोस्कोपी, जैव प्रौद्योगिकी, माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में फोटानिक्स के उपयोग में कारण इसके विशेषज्ञों की भी मांग बढ़ी है। इंजीनियरिंग के विद्यार्थी इस फील्ड में अपना बेहतर कॅरियर बना सकते है। 
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर बी बी तिवारी ,समन्वयक टेकिप ने मुख्य वक्ता प्रोफेसर हाजरा का स्वागत किया I  कार्यक्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक डॉ प्रवीण कुमार सिंह  डॉ शैलेश कुमार प्रजापति ,डॉ रीतेश बरनवाल डॉ सुधीर सिंह ,डॉ अनीश, प्रीति शर्मा , दीपक सिंह, संतोष त्रिपाठी उपस्थित रहेI

No comments:

Post a Comment