डीे.आर.डी.ओ. के प्रो0 विक्रम कुमार होंगे मुख्य अतिथि
58 विद्यार्थियों को मिलेगा स्वर्ण पदक
रविवार को महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी हाल में पूर्वाभ्यास किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शोभा यात्रा से हुई,जिसमें विद्या परिषद,कार्य परिषद सदस्य शामिल रहे। शोभा यात्रा का नेतृत्व कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने किया।
समारोह में कुलाधिपति की भूमिका मेँ कार्य परिषद के सदस्य प्रोफेसर विलास के. तभाने थे। बीएससी की मानद उपाधि से सम्मानित होने वाले प्रोफेसर यू पी सिंह की भूमिका में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बीबी तिवारी रहे ।
कार्यक्रम के तहत गोल्ड मेडल प्राप्त विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया। इसके बाद सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों और पी- ए चडी धारकोँ को प्रतिज्ञा कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने दिलाई । उन्होंने उन्हें भविष्य में सद्मार्ग पर चलने को कहा। इसके पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ इसके बाद वंदे मातरम और विश्वविद्यालय का कुलगीत छात्राओं ने गाया। समारोह का संचालन डॉ मनोज मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने किया। इस अवसर पर प्रो.मानस पांडेय, प्रो. अजय प्रताप सिंह प्रो. अविनाश पार्थीडेकर, प्रो. अजय द्विवेदी प्रो.एके श्रीवास्तव प्रो.वंदना राय प्रो.राम नारायण प्रो.बीडी शर्मा डॉ.राजकुमार, डॉ .दिग्विजय सिंह राठौर,डॉ के एस तोमर, डॉ .अवध बिहारी सिंह डॉ.सुनील कुमार डॉ. रूश्दा आजमी, डॉ. मनीष गुप्ता डॉ पुनीत धवन आदि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment