Tuesday, 31 October 2023

वल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व आज भी देता है ऊर्जाः कुलपति

 पीयू में हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को  लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस दौड़ में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों एवं विभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ की शुरुआत की। इसके पूर्व सरस्वती सदन के सामने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। 

उन्होंने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व हमें आज भी ऊर्जा देता है। उन्होंने कहा कि समाज में सद्भाव हो इसके लिए सभी को मिलकर समभाव से काम करना चाहिए।  मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण का  संदेश देते हुए एकता दौड़ का आयोजन किया गया ।  इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक बी.एन. सिंह, उप कुलसचिव  अमृत लाल, सहायक कुलसचिव बबिता सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. बी.डी शर्मा, डॉ. मनोज मिश्र,डॉ. प्रमोद कुमार यादव, डॉ. सुनील कुमार,  डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. वनिता सिंह, समेत अन्य लोग मौजूद रहे


No comments:

Post a Comment