अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह का हुआ समापन
प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह का समापन बुधवार को प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में हुआ. कुलपति प्रो वंदना सिंह ने 29 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक आयोजित प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. समापन सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लगा कि हमारे विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है।
उन्होंने कहा कि बापू के तीन बंदरों का संदेश आज भी प्रासंगिक हैं। विद्यार्थी अन्य गतिविधियों के साथ ही साथ पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि विविधता में एकता का संदेश महात्मा गांधी ने दिया। बापू की सोच अहिंसा के साथ -साथ सहिष्णुता की भी थी।नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्र ने स्वागत भाषण किया। सह नोडल अधिकारी डॉ श्याम कन्हैया ने सप्ताह भर चले कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। समापन सत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर लघु फिल्म दिखाई गई। प्रदेश की राज्यपाल श्री आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर गाँधी रिसर्च फाउंडेशन, जलगांव की अपेक्षा के अनुरूप अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया था ।
अहिंसा दिवस सप्ताह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, सामाजिक सद्भाव पर रंगोली प्रतियोगिता, पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता ,अहिंसा , अनेकता में एकता, सामाजिक सद्भाव कविता एवं शांति पर गीत प्रतियोगिता, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम एवं महात्मा गाँधी पर फिल्म का प्रदर्शन किया गया. इसमें प्रतिभाग लेने वाले एवं स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.
अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह एवं विश्वविद्यालय स्थापना दिवस आयोजन समिति के सदस्य डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. नितेश जायसवाल एवं डॉ. श्याम कन्हैया सिंह सुनील कुमार, डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ. अन्नू त्यागी, शशिकांत यादव, डॉ. राहुल राय,डॉ. अंकित सिंह, डॉ. अवधेश मौर्य एवं पंकज सिंह को कुलपति ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ नितेश जायसवाल ने किया. इस अवसर पर प्रो. देवराज सिंह, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ अवधेश मौर्य, डॉ वनिता सिंह, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ झाँसी मिश्र उपस्थित रहीं.
No comments:
Post a Comment