वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा फार्मेसी संस्थान स्थित शोध एवं नवोन्मेषण सभागार में पीयरसन इंडिया एजुकेशन के सहयोग से ई -रिसोर्स प्रयोग कर्ताओं की जागरूकता विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी एवं शोधार्थियों को विशेषज्ञों ने ऑनलाइन उपलब्ध सामग्रियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
पिअरसन इंडिया एजुकेशन के स्टीफेन रोज ने कहा कि देश के विश्वविद्यालयों में ई रिसोर्स का एक्सेस तेजी से बढ़ता जा रहा है. पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने बड़े पैमाने पर ई रिसोर्स उपलब्ध कराया है यह यहाँ के लोगों के लिए बड़ी बात है. ई रिसोर्स के माध्यम से शोधार्थी बड़े कम समय में अपने विषय की जानकारी जुटा रहे है. भविष्य में ई रिसोर्स प्रयोग करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा और शिक्षा से जुड़ा कोई व्यक्ति इससे अछूता नहीं रहेगा। संचालन डॉ विद्युत मल ने किया। इस अवसर पर प्रो ए के श्रीवास्तव, डॉ अविनाश पाथर्डीकर, डॉ वंदना राय, डॉ मनोज मिश्र,डॉ प्रदीप कुमार,डॉ नूपुर तिवारी, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,डॉ राज कुमार सोनी, डॉ रसिकेश, डॉ रुश्दा आज़मी, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ प्रवीण सिंह समेत तमाम शिक्षक, विद्यार्थी मौजूद रहे.