पौधरोपण अभियान सप्ताह
(05 से 12 अगस्त 2016 )
1001 पौधरोपित करने का लक्ष्य
कार्य योजना
05 अगस्त - फार्मेसी संस्थान
06 अगस्त - प्रबंध अध्ययन
संस्थान
08 अगस्त - संकाय भवन/ विज्ञान संकाय
09 अगस्त - प्रशासनिक भवन (अधिकारी - कर्मचारी )
10 अगस्त - इंजीनियरिंग
संस्थान
11 अगस्त - आवासीय परिसर एवं छात्रावास
12 अगस्त -एकलव्य
स्टेडियम / एन एस एस / रोवर्स रेंजर परिसर/
शिक्षक अतिथि गृह--------------------------------------------------------------------
आचार्य प्रफुल्ल चन्द्र रे जन्म दिवस
फार्मेसी विभाग में दिनांक 02/08/2016 को आचार्य प्रफुल्ल चन्द्र रे जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उनकी प्रतिमा पर विभागाध्यक्ष फार्मेसी प्रो0 ए0 के0 श्रीवास्तव एवं श्री राजीव कुमार द्वारा माल्र्यापण किया गया। विभाग के समस्त शिक्षक, कर्मचारियों, छात्र एवं छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया। विभागाध्यक्ष के द्वारा उक्त के विषय में उनके जीवनवृत एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अन्त में श्री राजीव कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया और मिष्ठान वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment