उन्होंने कहा कि सामाजिक संरचना-आर्थिक परिदृश्य सभी कुछ बहुत तेजी से बदलाव की ओर है। इन अपेक्षाओं के अनुरूप विश्वविद्यालयों को भी तैयार होना होगा। आज विश्वविद्यालय समाज में मार्गदर्शक की भूमिका में हैं। हमें इन उम्मीदों-अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा तथा अपना सर्वोच्च देना होगा। अपने कर्तव्य पालन से हम विश्वविद्यालय, समाज और देश की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रसार में विश्वविद्यालय समाज में लाइट हाउस की तरह है। हमें इस देश के युवाओं को एक रोशनी दिखानी है जिससे वे आगे अपनी समस्त बाधाओं को पार कर सकें। विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी कैप्टन टीएन सिंह ने गार्ड का निरीक्षण करवाया।
इस अवसर पर वित्त-अधिकारी एम.के. सिंह, कुलसचिव डॉ. देवराज, प्रो. डी.डी. दूबे, उप कुलसचिव संजीव सिंह, टी बी सिंह, डा. एके श्रीवास्तव, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. आलोक द्विवेदी सहित विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन अशोक सिंह ने किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 10 पूर्व सैनिक हुए सम्मानित
No comments:
Post a Comment