वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में एक छात्र एक पेड़ पौधरोपण अभियान के अंतर्गत शनिवार को प्रबंध अध्ययन संस्थान में संकायाध्यक्ष डॉ मानस पांडेय ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ परिसर में पौधरोपण किया। पौधरोपण के अवसर पर संकायाध्यक्ष डॉ मानस पांडेय ने विद्यार्थियों से कहा कि आपकी जिम्मेदारी है कि प्रतिदिन इनकी देखभाल भी आप सभी के द्वारा की जाय। इन्हें जीवित रखना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। संस्थान में पौध रोपण अभियान में विद्यार्थी मानसी श्रीवास्तव ,स्मिता सिंह ,तंजीम अहमद ,नवीन श्रीवास्तव ,सौरभ श्रीवास्तव ,विजय शंकर यादव ,अतहर अब्बास ,दिव्यांश पांडेय ,लक्ष्मी सिंह,शिवम्,विकास देव, नितिन एवं अभिनव श्रीवास्तव ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कचनार एवं बाटल ब्रश के लगभग एक सौ पौध रोपित किये गए।
एम् एच आर डी के विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश पाथर्डीकर नें विद्याथियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि आप सब के सामूहिक प्रयास से आने वाले समय में यह संस्थान सबसे हरा भरा दिखेगा।
डॉ वी डी शर्मा ने कहा कि यदि पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षा नही की गई तो भविष्य में मानव जीवन के लिए बहुत समस्या आएगी।
पौधरोपण समिति के डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर एवं डॉ राजेश सिंह ने पौध रोपण में सहयोग किया ।
इस अवसर पर डॉ सुशील सिंह , डॉ आलोक सिंह , डॉ परमेन्द्र विक्रम सिंह , डॉ राजेश कुमार , राज नारायण सिंह ,वेद प्रकाश श्रीवास्तव , केशव रजनीश सिंह,अरुण सिंह,पंकज सिंह,मोहन पांडेय, ओ पी गुप्त,दिनेश अस्थानाआदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment