एकछात्र एक पेड़ पौधरोपण अभियान के अंतर्गत सोमवार को संकाय भवन परिसर में विज्ञान एवं सामाजिक संकाय के विद्यार्थियों नें प्रोफ़ेसर डी डी दूबे तथा विभाग के शिक्षकों के साथ पौधरोपण किया। पौधरोपण के अवसर पर प्रोफ़ेसर डी डी दूबे ने कहा कि प्रकृति पौधों के बिना अधूरी है. मनुष्य का जीवन पेड़ों से जुड़ा है अगर हमें जीवित रहना है तो पौधरोपण करना होगा।सामाजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डॉ अजय प्रताप सिंह ने पौध वितरित किया। संस्थान परिसर में पौध रोपण अभियान में सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान संकाय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मौलश्री,कचनार एवं कनेर के सौ पौध रोपित किये गए। इस अवसर पर डॉ वंदना राय,डॉ राम नारायण ,डॉ प्रदीप कुमार ,डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ राजेश शर्मा , डॉ एस पी तिवारी, डॉअवध बिहारी सिंह ,डॉ सुनील कुमार, डॉ राजेश सिंह सहित विद्यार्थी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment