Wednesday, 10 August 2016

पौधरोपण कर प्रकृति का कर्ज उतारें

पौधरोपण अभियान के चौथे दिन मंगलवार को  प्रशासनिक भवन  के आस पास  पौधे लगाए गए।  विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह एवं उप कुलसचिव संजीव कुमार सिंह  ने मौल श्री के पौधे को लगाकर अभियान को  गति दी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल के निर्देश पर 5 अगस्त से 12 अगस्त तक एक हजार पौध रोपित करने लक्ष्य रखा गया है.जिसकी शुरुआत फार्मेसी संस्थान से कुलपति ने की थी.
वित्त अधिकारी  मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि आज जो पौधे रोपित किये गए है उनसे हम सभी का जीवन भर का नाता जुड़ गया है. इन पौधों को सवारना हमारी नैतिक जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि परिसर का हरा भरा होना स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण के लिए आवश्यक है. उप कुलसचिव संजीव कुमार सिंह ने कहा कि प्रकृति हमें सब कुछ देती है उसका कर्ज मनुष्य कभी उतार नहीं सकता। हम पौधरोपण करके अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामजी सिंह ने कार्यक्रम का संयोजन किया। एक छात्र एक पेड़ अभियान के सदस्य डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने बताया कि 10 अगस्त को  इंजीनियरिंग  संस्थान,11  अगस्त आवासीय परिसर एवं छात्रावास और 12  अगस्त को एकलव्य  स्टेडियम, एन एस एस  और रोवर्स रेंजर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम जारी रहेगा।
इस अवसर पर डॉ वी डी शर्मा, डॉ मनोज मिश्र,एसबी एच रिज़वी, सुबोध पांडेय,राम आसरे, डॉ राजेश सिंह, अशोक सिंह, रजनीश सिंह, मोहन पांडेय,पंकज कुमार सिंह, अरुण सिंह समेत तमाम लोगों ने पौधरोपण किया। 

No comments:

Post a Comment