Monday, 19 September 2016

मधुमेह एवं हृदयघात मुक्त भारत विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन 18-09-2016

फार्मेसी संस्थान के यूपी सिंह सभागार में मधुमेह एवं हृदयघात मुक्त भारत विषयक संगोष्ठी का आयोजन पनेसिया चिकित्सालय वाराणसी के सहयोग से किया गया।संगोष्ठी में आए चिकित्सकों ने मधुमेह व हृदय रोगों से बचने के लिए आम आदमी के मन में उठने वाले सवालों को दूर किया। इसके साथ ही मधुमेह व ह्रदय रोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से अपनी बात रखी।मधुमेह रोग विशेषज्ञ  डाॅ. आशुतोष मिश्र ने कहा कि आज अनियमित दिनचर्चा के कारण कम उम्र में ही लोगों को मधुमेह हो जा रहा है। मधुमेह को प्राथमिक स्तर पर ही पहचान कर नियंत्रण किया जा सकता है। भारत मधुमेह रोगियों में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि मधुमेह रोगियों को अपना आहार चार्ट बनाकर उसी के अनुरूप डायट लेना चाहिए।हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. पल्लवी मिश्र ने हृदय रोगों पर विस्तार से अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि जीवन में अपने स्वास्थ्य के लिए सबको समय निकालना चाहिए। हृदय रोगों के प्रति जागरूक होने से बहुत सी समस्याओं से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ आहार व व्यायाम स्वयं को सुरक्षित रखने में बड़ी भूमिका निभाता है।संगोष्ठी में कुलसचिव देवराज व इंजीनियरिंग के डीन प्रो. बीबी तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता प्रो. डीडी दूबे ने की। संगोष्ठी का संचालन सुषील कुमार प्रजापति एवं संजय श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर डाॅ. वीडी शर्मा, आलोक दास, विनय वर्मा, रामजी सिंह, रामसूरत यादव, पीके कौषिक, जगदम्बा मिश्र, जितेन्द्र गुप्ता, ग्यानेष पारासरी, षिषिर कुमार, डीपी घिन्डियाल, धर्मेन्द्र सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment