*कुलपति ने कहा असफलता को सफलता की कुंजी बनाएं
*1500 मीटर दौड़ में शिवेंद्र और सविता प्रथम
विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में बुधवार को 29 वीं अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव ने किया। बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि खेल की भावना सफलता की ओर ले जाती है। जीवन में कभी असफलता से निराश ना हो असफलता को सफलता की कुंजी बनाएं। उन्होंने चयनकर्ताओं से अपील की कि खेल प्रतिस्पर्धाओं में एक बेहतर खिलाड़ी का चयन करें जिससे वह दूर तक सफर कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सके।
कुलपति प्रोफ़ेसर यादव ने विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली।उन्होंने धावक दुरगेन्द्र को मसाल सौंपी।
खेलकूद परिषद के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने देश में विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है।खेलकूद परिषद के पूर्व सचिव देवेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया एवं आयोजन सचिव डॉ राजकुमार सोनी ने आख्या प्रस्तुत की।संचालन अशोक सिंह एवं अनिल अस्थाना ने किया।
पहले दिन दौड़ एवं जंप की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 1500 मीटर की पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता की फाइनल दौड़ हुई। 1500 मीटर पुरुष दौड़ में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के शिवेंद्र प्रथम, स्वर्गीय चंद्रशेखर जी कॉलेज गाजीपुर के अमन द्वितीय एवं डीडीयू महाविद्यालय गाजीपुर के सुजीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
1500 मीटर महिला दौड़ में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की सविता ने प्रथम हंडिया पीजी कॉलेज इलाहाबाद की सोनी कुमारी ने द्वितीय एवं सल्तनत पीजी कॉलेज की सुप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके साथ ही 100 मीटर की प्रथम हिट प्रतियोगिता हुई।
लॉग जम्प प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में हड़िया पी जी कॉलेज के इरफान प्रथम स्थान, मोहम्मद हसन कॉलेज के सावन शर्मा द्वितीय स्थान, आर बी एस पी जी कॉलेज गोहाना के रामपति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं लॉग जंप महिला प्रतियोगिता में सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर की कीर्ति सिंह को प्रथम, नूरुद्दीन महाविद्यालय की प्रियंका यादव को द्वितीय एवं पीजी कॉलेज सैदपुर की सलोनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
गोला फेंक पुरुष प्रतियोगिता में हड़िया पीजी कॉलेज के रामचंद्र को प्रथम, दुर्गेश प्रताप को द्वितीय एवं विपिन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। गोला फेंक महिला प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की नीरज कुमारी को प्रथम, सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज की शिवानी को द्वितीय, पीजी कॉलेज सैदपुर की कंचन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, प्रोफेसर बीबी तिवारी, कुलसचिव संजीव सिंह, डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ वीरेंद्र विक्रम यादव, राकेश यादव, डॉ राम आसरे शर्मा, डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ अजय द्विवेदी, डॉ आलोक सिंह डॉ विजय तिवारी, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, आलोक दास, डॉ अवध बिहारी सिंह, अमलदार यादव,डॉ सुधीर उपाध्याय, शैलेश प्रजापति, प्रवीण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विनय वर्मा,रजनीश सिंह समेत विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ी, प्रशिक्षण,शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment