Wednesday, 8 November 2017

बायोकेमिस्ट्री विभाग- फ्रेशर पार्टी

विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री विभाग के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा कनिष्ठ विद्यार्थियों को बुधवार को फ्रेशर पार्टी दी गई। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने केक काटा व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
डॉ एस पी तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अगर कुछ भी नहीं बन पाए तो एक अच्छा इंसान जरूर बनना चाहिए। डॉक्टर सुधांशु शेखर यादव ने कहा कि वरिष्ठ विद्यार्थियों को सदैव अपने कनिष्ठ विद्यार्थियों का ध्यान रखना चाहिए। डॉ प्रभाकर सिंह ने गीत प्रस्तुत कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। जनसंचार विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर अवध बिहारी सिंह ने कहा कि शिक्षा के दौरान अनुशासित रहने से किसी भी विद्यार्थी की एक अलग छवि बनती है और यह अनुशासन उसे उसकी मंजिल तक पहुंच जाता है। इस अवसर पर डॉ विवेक पांडे डॉ कार्तिकेय शुक्ला श्याम त्रिपाठी समेत विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment