Tuesday, 7 November 2017

विद्यार्थियों के बीच तालमेल विश्वविद्यालय के लिए जरुरी - कुलपति


प्रवेशण  कार्यक्रम 'संगम 2017' का हुआ आयोजन

विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए सोमवार को संगोष्ठी भवन में प्रवेशण  कार्यक्रम संगम 2017 का आयोजन किया गया।
तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन के अंतर्गत आयोजित प्रवेशण  कार्यक्रम 'संगम 2017' के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा दिया विश्वविद्यालय एक परिवार है जिसमें सभी को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। जो विद्यार्थी विश्वविद्यालय में  नव प्रवेशित है उनका वरिष्ठ विद्यार्थी ध्यान रखें और उनके लिए एक अच्छा माहौल तैयार करने में अपना योगदान दें।  कनिष्ठ और  वरिष्ठ छात्रों के बीच बेहतर तालमेल किसी विश्वविद्यालय के लिए बहुत आवश्यक है।  उन्होंने अगर हम नहीं देश के काम आए, धरा क्या कहेगी गगन क्या कहेगा  .......  देशभक्ति  गीत भी विद्यार्थियों को सुनाया। संकायाध्यक्ष प्रोफेसर बीबी  तिवारी ने कहा कि यह एक सुदृढ़ परंपरा है कि वरिष्ठ विद्यार्थी कनिष्ठ विद्यार्थी के लिए एक बेंचमार्क प्रस्तुत करें ताकि कनिष्ठ छात्र उन मानकों का अनुशीलन करें। इस अवसर पर डॉ राजकुमार सोनी ने भी अपने विचार रखें।
संगम 2017 में सांस्कृतिक एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में नीतीश बिंद्रा, सैयद इकबाल, आलोक कुमार मिश्रा ,हरिशंकर प्रजापति, शालिनी, रुचि उपाध्याय, काजल चौबे एवं रियांशी  सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें  पुरस्कृत किया गया। स्वागत डॉ रजनीश भास्कर एवं डॉ संतोष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम  के सिंह, कुलसचिव संजीव सिंह, डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ आलोक सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, दीप प्रकाश, सत्यम उपाध्याय, अर्पणा, जया शुक्ला, अभ्युदय सिंह, कीर्ति गुप्ता,अंकित यादव,अनुष्का, संजना, कृति, वीर, साक्षी, आरती,प्रकृति, अनुराग, तुषार, सुनिधि, शैफाली, आंनद समेत शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment