Monday, 20 November 2017

कैंपस सलेक्शन में चार विद्यार्थियों का हुआ चयन



पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संपन्न हुए रोजगार दक्षता विकास कार्यशाला में विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन हुआ है। इनका चयन लाइमैन सॉल्यूशन लखनऊ के द्वारा किया गया है।
केंद्रीय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने बताया कि बी टेक कंप्यूटर विज्ञान के छात्र रूपशंकर मिश्र का फाइनल चयन एवं इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन के राज श्रीवास्तव, जनसंचार की छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव, एमबीए एच आरडी  के छात्र शाश्वत का प्रथम चरण में चयन हुआ है। जिनको तीन माह का प्रशिक्षण देकर नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। कंपनी के द्वारा इन्हें 30000 तक प्रतिमाह वेतन का प्रस्ताव दिया गया है।
प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय का ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार की जरूरतों के हिसाब से तैयार करने एवं प्लेसमेंट के लिए विभिन्न कंपनियों से लगातार संपर्क स्थापित कर रहा है। आने वाले समय में कैंपस सलेक्शन के लिए कई कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment