परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत

विश्वविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स भवन में शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने पौधरोपित कर विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। पौधरोपण कार्यक्रम में रोवर्स रेंजर्स के कैडेटों ने आंवला, नीम, बरगद, पीपल आदि के सौ से अधिक पौधे रोपित किए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि पौधे रोपित करने से ज्यादा महत्वपूर्ण उनकी रक्षा करना है। वृक्षों के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि रोवर्स रेंजर्स ने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को तैयार किया है। संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल ने जो शुरुआत की थी आज वह वट वृक्ष का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि हमारे छात्र हर क्षेत्र का नेतृत्व कर रहें है। रोवर्स रेंजर्स के समन्वयक डॉ जगदेव ने कहा कि पौधरोपण अभियान से हर महाविद्यालय को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही आने वाले समय में रोवर्स रेंजर्स की इकाइयों में भी बढ़ोतरी की जाएगी।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर पौधरोपण की शुरुआत हो गई है जिसके अंतर्गत दस हजार पौधे विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में रोपित किए जाएंगे। कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त अधिकारी एम के सिंह, डॉ के एस तोमर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर डॉ मनोज मिश्र, हीरालाल यादव,डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ प्रतिमा सिंह, डॉ मनोज तिवारी, डॉ शशि मिश्रा,डॉ विजय तिवारी, डॉ अनुराग मिश्र, संजय श्रीवास्तव, भरत कुंवर समेत विभिन्न जनपदों के रोवर्स-रेंजर्स के पदाधिकारी व कैडेट मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment