Friday 24 August 2018

केरल आपदा में मदद को आगे आया विश्वविद्यालय


पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने केरल में आई प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे लोगों के लिए नेक पहल की है।  विश्वविद्यालय के सभी  शिक्षक, कर्मचारी एवं  अधिकारी केरल वासियों की मदद करने के लिए उनके साथ एक स्वर में अपनी आवाज बुलंद किए हैं।विश्वविद्यालय के  शिक्षक  एवं कर्मचारी संघ ने अपना एक दिन का वेतन आपदा कोष में भेजने का निर्णय लिया है।
उक्त हेतु कुलपति सभागार में मंगलवार को आपात बैठक बुलाई गई।  कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि केरल में आई प्राकृतिक आपदा में हम सब को अंदर से झकझोर दिया है।  पूरा देश एक परिवार है और अगर परिवार का कोई व्यक्ति कष्ट में है तो इसमें हम सभी को एकजुटता दिखाने की जरूरत है। इसी के मद्देनजर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ एवं कर्मचारी संघ ने अपना एक दिन का वेतन आपदा कोष में भेजने का निर्णय लिया । इस सम्बन्ध उन्होंने बताया कि परिसर शिक्षक संघ  एवं विश्वविद्यालय परिसर कर्मचारी संघ ने इस आशय  का पत्र मुझे दे दिया है। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह , प्रो वीडी शर्मा , प्रो मानस पांडेय ,प्रो अजय द्विवेदी,प्रो अविनाश पाथर्डीकर ,डॉ मनोज मिश्र ,प्रो अजय प्रताप  सिंह ,प्रो अशोक श्रीवास्तव ,प्रो वंदना राय,डॉ संतोष कुमार ,डॉ राजकुमार सोनी , अमलदार यादव ,स्वतंत्र कुमार,डॉ केएस तोमर ,संजय श्रीवास्तव ,रहमतुल्लाह आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment