

विश्वविधालय के एकलव्य स्टेडियम में इंडक्शन प्रोग्राम के तहत मंगलवार को बीटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया। विद्यार्थियों ने वॉलीबॉल , बैडमिंटन , खो – खो आदि खेलो में भी अपना प्रतिभाग किया । वहीं बीटेक प्रथम वर्ष के कंप्यूटर साइंस , इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल विजिट के तहत सतहरिया गए। वहां विद्यार्थियों ने लघु उद्योगों जैसे ऑयल इंडस्ट्री, न्योत्रिला रिफाइन, पी सी आई, पेस्ट कंट्रोल ,नेट वायर के बारे में जानकारी ली । इंजीनियरिंग राज्य विश्वविदयालय,इलाहाबाद के प्रो प्रवीण प्रकाश ने विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा में पत्राचार तथा उद्बोधन के विषय पर चर्चा की । डॉ राजकुमार सोनी ने विद्यार्थियों को बेसिक गणित के बारे में , जानकारी दी । टी क्यू आई पी फेस – 3 के कोऑर्डिनेटर प्रो बी बी तिवारी के निर्देशन में विद्यार्थियों ने तकनीकी ज्ञान प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री सौरभ कुमार , सत्यम उपाध्याय ,वंदना सिंह ,जया शुक्ला, अजय मौर्य एवं विशाल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment