Saturday 8 December 2018

सामुदायिक रेडियो से हो रहा है सामजिक परिवर्तन

विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में शनिवार को सामुदायिक रेडियो विशेष विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। 
विशेष व्याख्यान में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के पत्रकारिता विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ साधना श्रीवास्तव ने कहा कि नव  माध्यम के तेजी से विस्तार के बावजूद बहुत सारे क्षेत्रों में सामुदायिक रेडियो आज भी सूचना का सशक्त माध्यम बना हुआ है।  आज दुनिया के तमाम देश सामुदायिक रेडियो के महत्व को बखूबी समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एफएम रेडियो की लोकप्रियता ने युवा को फिर से रेडियो से जोड़ दिया है।  एफएम रेडियो मनोरंजन पर केंद्रित है वही सामुदायिक रेडियो विशेष समुदाय को ध्यान में रखकर सूचना संप्रेषण करते हुए सामाजिक परिवर्तन का कारण बन रहे है।  स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने किया।  इस अवसर पर डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ चंदन सिंह, डॉ रुश्दा आज़मी समेत  विभाग के विद्यार्थी मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment