Friday 21 December 2018

पी-एच0डी0 के लिए संस्थानों में अब 10 जनवरी तक करे आवेदन

विश्वविद्यालय ने  पी-एच0डी0 प्रवेश-2018 से सम्बन्धित समस्त राजकीय/अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्य/एवं विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के विभागाध्यक्ष/शोध निर्देशक एवं पी-एच0डी0 प्रवेश- 2018 हेतु शोध निर्देशकों/प्राचार्यों के लिए आवश्यक दिशा --निर्देश जारी किये है।
अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सम्बन्धित संस्थानों में जमा करने की पूर्व में अन्तिम तिथि 20 दिसंबर  को बढ़ाकर  10 जनवरी, 2019, सायं 4.30 तक की गई है । प्रवेश परीक्षा में सफल एवं अन्य अर्ह अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र समस्त निर्धारित प्रपत्रों की छायाप्रतियों के साथ सम्बन्धित विभागों/संस्थानों में व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक द्वारा जमा कर सकते हैं। दिनांक 10 जनवरी, 2019 के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रत्येक अर्ह अभ्यर्थी का आवेदन फार्म सम्बन्धित संस्थानों के प्राचार्य/विभागाध्यक्ष स्वीकार करेंगे। सम्बन्धित महाविद्यालयों द्वारा दिनांक 11 से 31 जनवरी तक अपने स्तर पर साक्षात्कार की प्रक्रिया सम्पन्न करा ली जाएगी। तत्पश्चात् विभागाध्यक्ष/ प्राचार्य अपने माध्यम से समस्त प्रपत्रों सहित शोध प्रस्ताव विश्वविद्यालय को 10 फ़रवरी तक उपलब्ध करायेंगे। सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र विश्वविद्यालय परिसर के विभागाध्यक्ष एवं सम्बन्धित महाविद्यालय के प्राचार्य/विभागाध्यक्ष के पास ही जमा करेंगे। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अनुभाग/कुलसचिव कार्यालय में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।  

No comments:

Post a Comment