Friday 21 December 2018

ई गवर्नेंस में पुरस्कार के लिए भेजे प्रस्ताव


भारत सरकार द्वारा आयोजित 22 वे ई गवर्नेंस सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त करने हेतु ई गवर्नेंस से संबंधित नवप्रयोगों को भेजे जाने के लिए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यों को पत्र लिखा है।
प्रत्येक वर्ष प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। सम्मेलन में ई-गवर्नेंस से संबंधित नवप्रयोगों के कार्यान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संगठनों एवं अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाता है।
इसी क्रम में शासन द्वारा विश्वविद्यालय को पत्र भेजा गया है जिसके क्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर अजय द्विवेदी ने संबंधित महाविद्यालयों से अधिक से अधिक संख्या में भारत सरकार को प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए पत्र लिखा है।

No comments:

Post a Comment