परिसर सहित महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जॉब देने की तैयारी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का केंद्रीय ट्रेंनिंग एवं प्लेसमेंट सेल 11-12 फरवरी को परिसर में विशाल जॉब फेयर का आयोजन कर रहा है। जॉब फेयर में प्रतिभाग करने के लिए परिसर सहित महविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है. जॉब फेयर में 22 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा।
जॉब फेयर में जेनपैक्ट, टेक महिंद्रा,एक्स्ट्रा मार्क,जारो एजुकेशन,बजाजकैपिटल,यूरेकाफोर्ब्स,श्रीरामफॉर्च्यून सॉल्यूशन लिमिटेड,एटीएस इंडिया,टैलेंट कॉर्नर एचआर सर्विसेज, इन्फोसिस(ऑफ रोल) पेस्टकण्ट्रोल इंडिया,डेक्कन हेल्थकेयर समेत अन्य कंपनियों के मांनव संसाधन विभाग से जॉब फेयर में आने की स्वीकृति मिल गई है. परिसर सहित महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव नेबड़े स्तर पर जॉब फेयर लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए है.
ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो. रंजना प्रकाश ने बताया कि दो दिवसीय जॉब फेयर में परिसर सहित आज़मगढ़, मऊ, जौनपुर एवं गाज़ीपुर जनपद के स्नातक एवं परस्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते है. साथ ही 2 वर्ष पूर्व स्नातक और परस्नातक की डिग्री प्राप्त विद्यार्थी भी इसमें शामिल हो सकते है. जॉब फेयर के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा उपलब्ध है. जॉब फेयर की सफलता लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है.
No comments:
Post a Comment