Wednesday 5 February 2020

पीयू में डॉ कायनात काज़ी यात्रा लेखन और फोटोग्राफी के गुर सिखाएंगी



                              07 फ़रवरी से तीन दिवसीय कार्यशाला का होगा आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल  द्वारा 07  से 09 फरवरी तक यात्रा लेखन एवं फोटोग्राफी विषयक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला में देश की ख्यातिलब्ध यात्रा लेखिका डॉ कायनात काजी विद्यर्थियों को यात्रा लेखन और फोटोग्राफी के गुर सिखाएंगी।


जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने बताया कि डॉ कायनात काजी  प्रकृति के रंगों को कैमरे में कैद कर और लेखनी के माध्यम से आज की पीढ़ी को  भारत की संस्कृति से रूबरू करा रही है.डॉ कायनात फोटोग्राफर, ट्रैवल राइटर और बेहतरीन ब्लॉगर हैं. आज के समय में उनकी पहचान देश की पहली सोलो फीमेल ट्रैवलर के रूप में हो चुकी है. ब्लॉगिंग के लिए देश के प्रतिष्ठित  न्यूज चैनल द्वारा बेस्ट हिंदी ब्लॉगर का सम्मान भी दिया गया. कायनात राहगिरी  नाम से हिंदी का पहला ट्रैवल फोटोग्राफी ब्लॉग चलाती हैं। 
केंद्रीय प्लेसमेंट सेल की निदेशिका प्रो रंजना प्रकाश एवं  07 फ़रवरी को फार्मेसी संस्थान में इस कार्यशाला का उद्घाटन होगा.इसमें परिसर और  महाविद्यालय के पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए सत्र आयोजित किये  गए है. 

No comments:

Post a Comment