वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बेसिक रोवर्स/रेंजर्स लीडर प्रशिक्षण के चौथे दिन रोवर्स/रेंजर्स के पांचवे नियम के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कामिनी पौधे को रोपित कर प्रतिभागियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को निरंतर पौधरोपण करते रहना चाहिए। शिविर में प्रतिभागी शिक्षक अपने महाविद्यालयों में भी इन गतिविधियों को निरंतर जारी रखे। संयोजक डॉ. जगदेव ने बताया कि सभी प्रतिभागियों से एक पौधा विश्वविद्यालय में रोपित कराया गया है।
इसी के साथ प्रशिक्षण सत्र में लीडर ऑफ़ द कोर्स प्रदीप गुप्ता ने पयनियारिंग, गांठ,फास एवं बंधन, टेंट पुल की बारीकियों को विस्तार से बताया। एलओसी बेबी खुशनुमा ने टोली निर्माण पर अपनी बात रखी। योगगुरु जितेन्द्र सिंह ने योग के विविध आयामों से परीचित कराया।
इस कार्यक्रम में डॉ संतोष कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, जिला संयोजक डॉ अमरजीत, डॉ. मनोज कुमार मिश्र, डॉ. मनोज कुमार तिवारी, कु. कविता पाण्डेय, सहायक मो. सादिक, श्री राकेश कुमार मिश्र,जौनपुर, शंभूनाथ, डॉ. अवनीश कुमार सिंह, डॉ. श्याम सुन्दर उपाध्याय, डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. नीलू सिंह, डॉ. विनीता श्रीवास्तव, डॉ. सुषमा मिश्रा, डॉ. मरियम फातिमा, गुलाब, अमित आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment