Saturday, 26 February 2022

सात दिवसीय ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन समारोह

वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर (उ०प्र०) एवं गुरु नानक महाविद्यालय (स्वायत्तशासी), चेन्नई के संयुक्त तत्वावधान में विगत 21.02.2022 से आयोजित हो रहे सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आज समापन समारोह है। विगत छः दिनों में विभिन्न आमंत्रित वक्ताओं ने साहित्य, सामाजिक विज्ञान, कानून, पत्रकारिता, प्रबंध अध्ययन, अभियांत्रिकी, औद्योगिक क्षेत्र, प्रशासनिक सेवाओं एवं परीक्षाओं, विज्ञान एवं चिकित्सा क्षेत्र में “शिक्षण, शोध एवं रोजगार में मातृभाषा की उपादेयता” विषय पर अपने विचार रखें । इस कार्यशाला में 400 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया एवं आभासी माध्यम से इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया है। दोनों संस्थाओं के द्वारा एक प्रयास है, अपनी मातृभाषा के संवर्धन एवं संरक्षण का....l

आज के समापन समारोह कार्यक्रम में जुड़ने के लिए 

Google meet link:
http://meet.google.com/bfp-qefa-aoy

कार्यक्रम का YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध है

https://youtu.be/rcK3YMc2C0k

कार्यशाला समन्यवक एवं संयोजक
डॉ० मनोज कुमार पाण्डेय 
नोडल ऑफिसर, अंतः संस्थान/ विश्वविद्यालय, MOU

No comments:

Post a Comment