Sunday 27 September 2015

पुरातन छात्र सम्मेलन


विश्वविद्यालय में आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन जोश उमंग उत्साह एवं उम्मीदों के रंगों से सराबोर रहा। विश्वविद्यालय की स्थापना से अब तक बी.टेक., बी. फार्मा, विज्ञान संकाय, पत्रकारिता, व्यावसाय प्रबंध, वित्तीय अध्ययन, एच.आर.डी. व बिजनेस इकॉनामिक्स के लगभग एक दर्जन पुरातन छात्र इस सम्मेलन में बडे उमंग और जोश के साथ उपस्थित हुए और लगभग एक दशक के बाद मिल रहे पुरातन छात्रों में एक दूसरे का हाल-चाल जानने की उत्सुकता उनके चेहरे व आंखों में साफ दिखाई दे रही थी। पुरातन छात्रों ने परिसर के अधययनरत छात्रों के साथ आयोजित बैठक में अपने विचार साझा करते हुए आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय के छात्रों की समर इंटर्नशिप व प्लेसमेंट के लिए हम सदैव उपलब्ध रहेंगे। बी.टेक के छात्र कीर्तिमान सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि विश्विद्यालय की इस पहल का हम स्वागत करते हैं और इंजीनियरिंग तथा अन्य विभागों के छात्रों के कैरिअर प्लनिंग में हमारा भरपूर सहयोग रहेगा। डॉ संजय भारती ने पीली कोठी की यादों के साथ आज के संसाधनों  को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मै भाग्यशाली हूं कि मुझे पूर्वाञ्चल विश्विद्यालय का छात्र रहा। जनसंचार विभाग की पूर्व छात्रा मीनाक्षी सिंह के उत्साहवर्धक संबोधन से छात्र काफी उत्साहित व प्रेरित नजर आए। एच.आर.डी. के पूर्व छात्र बलवंत सिंह, उप महाप्रबंधक, रमा पावर एंड स्टील कंपनी ने लगातार इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि हमारे छात्रों को भविष्य के प्रति सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। पुरातन छात्र सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे विश्विद्यालय के इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट इंटरफेस प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि पुरातन छात्रसंघ को मजबूत करने के लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर बल दिया । पुरातन छात्र सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ आशुतोष सिंह ने कहा कि शीघ्र ही विश्विद्यालय पुरातन छात्रों को जोडने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष पुरातन छात्र सम्मेलन आयोजन करेगा। डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने पुरातन छात्र सम्मेलन के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस सम्मेलन से अध्ययनरत छात्रों को उचित मार्गदर्शन मिलने में सहायता मिलेगी। विज्ञान संकाय के डॉ. कार्तिकेय शुक्ला ने पुरातन छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि आप विश्विद्यालय के ब्रांड एम्बेसडर हैं आपकी सफलता पर विश्विद्यालय को गर्व है। इस अवसर पर परिसर के छात्रों, व आवासीय परिसर के बाल कलाकारों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर सम्मेलन की शोभा को चार चांद लगाया। विशेष तौर पर बाल-कलाकार अक्षत, आर्या, अक्षता, पीहू एवं शौर्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रवीण सिंह ने किया व समस्त सत्रों का धन्यवाद प्रबंध संकाय के अध्यक्ष डॉ. एच.सी. पुरोहित ने कहा कि कुलपति प्रो.पीयूष रंजन अग्रवाल के नेतृत्व में विश्विद्यालय कॉर्पोरेट व शैक्षणिक गतिविधियों में तालमेल स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है और आजके सम्मेलन से इस प्रयास को और बल मिलेगा। इस अवसर पर परिसर के समस्त छात्र- छात्राएं, कर्मचारी व शिक्षक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment